WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान से हारी हुई बाजी जीती

south-africa-in-wtc-2025-final

साउथ अफ्रिका(South Africa) की टीम ने कमाल कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज कर टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC 2025 Final) में जगह बना ली। ये जीत साउथ अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण रही। टीम के बेहतरीन गेंदबाज कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने अंत तक इस जीत के लिए लड़ते रहे। बता दें कि पहले सेंचुरियन में हो रहा ये टेस्ट मैच पाकिस्तान के पक्ष में जा रहा था। लेकिन साउथ अफ्रीका ने जीत पाकिस्तान के मुंह से छीन ली।

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया (South Africa in WTC 2025 Final)

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 237 रन बोर्ड पर लगाए। तो वहीं पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए। तो वहीं दूसरी पारी की शुरुआत कुछ ठीक नहीं हुई। टीम ने केवल 99 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए। मैच साउथ अफ्रीका के हाथ से बस छूटने ही वाला था कि तभी कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने पारी को संभाला। बॉलर्स ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया और टीम को जीत दिलाई।

रबाडा-जानेसन की अर्धशतकीय साझेदारी

मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट चटकाकर मैच लगभग अपने नाम कर ही दिया था। लेकिन रबाडा और जानेसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच को पूरा पलट दिया। दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। जहां रबाडा ने नाबाद 31 रन बनाए। तो वहीं जानेसन ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके भी लगाए।

पहली पारी में बॉश-मार्करम ने भी किया कमाल

बता दें कि मार्करम ने पहली पारी में 89 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके निकले। तो वहीं बॉश ने भी नाबाद 81 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 15 चौके जड़े। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में अब देखना ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन टीम का सामना फाइनल में करेगा।

सम्बंधित खबरें