कांग्रेस प्रभारी शैलजा को मिला उपचुनाव के लिए समय, पांच जुलाई को करेंगी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा

आखिरकार कांग्रेस प्रभारी शैलजा को उत्तराखंड की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समय मिल ही गया। पांच जुलाई यानी कल कांग्रेस प्रभारी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी। बता दें इससे पहले वे वर्चुअल बैठकों के माध्यम से ही कांग्रेस नेताओं को उपचुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर दिशानिर्देश दे रही थी।

बता दें आगामी 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। पांच जुलाई को प्रदेश प्रभारी मंगलौर सीट से प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के लिए प्रचार करेगी। इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगी। बता दें उपचुनाव के लिए अब कुछ ही दिन का समय शेष है।

बदरीनाथ विधानसभा का दौरा नहीं हुआ है तय
शैलजा कुमारी पर उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। लेकिन लोस चुनाव में वह सिर्फ दो बार ही उत्तराखंड आईं थी। उपचुनाव के लिए भी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का ये पहले दौरा है। फिलहाल प्रदेश प्रभारी का बदरीनाथ विधानसभा का दौरा करने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें