
काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल रोड में भुजियाघाट के पास लमजाला क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बिंदुखत्ता निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत के साथ दो लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल को भेजा है।
काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ में घायलों ने बताया कि लालकुआं से काठगोदाम दोस्तों के साथ मैगी खाने आए थे जहां मैगी प्वाइंट से खाना खाने के बाद घर को लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
मृतक युवक कि शिनाख्त सूरज सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां इलाज चल रहा