14 लाख राशन कार्ड धारकों को धामी सरकार की सौगात, नमक पोषण योजना की शुरूआत, जानें किसे मिलेगा लाभ

उत्तराखंड के 14 लाख राशन कार्ड धारकों को धामी सरकार ने एक और सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के 14 लाख परिवारों को सस्ती दरों पर एक किलो पोषण युक्त आयोडीन नमक उपलब्ध कराया जाएगा।

धामी सरकार ने प्रदेश के 14 लाख बीपीएल और अंतोदय परिवार के लोगों को लेकर एक और योजना प्रदेश में शुरू कर दी है। जिसके तहत 14 लाख परिवारों को हर माह 8 रुपए की सस्ती दर पर एक किलो पोषण युक्त आयोडीन नमक उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत आयोडीन युक्त नमक धामी सरकार उपलब्ध कराएगी।

खाद्य विभाग के द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से ये पोषण युक्त नमक उपलब्ध होगा। सीएम धामी ने योजना के शुभारंभ के अवसर पर योजना का लाभ जिन परिवारों तक पहुंचेगा उन सभी परिवारों को शुभकामनाएं भी दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीब परिवारों के उत्थान को लेकर है और इसी के दृष्टिगत ये योजना शुरू की गई है।

पोषण के साथ उपलब्ध होगा स्वाद
उत्तराखंड की खाद्य मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिस तरीके से गरीब परिवारों के लिए मुक्त राशन योजना शुरू की है। इसी तरीके से पोषण युक्त नमक योजना का भी शुभारंभ किया गया है। पोषण युक्त नमक केवल गरीब परिवारों के खाने का स्वाद नहीं बढ़ाएगा। पोषण भी स्वाद के साथ उपलब्ध अब होगा।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहले धामी सरकार के द्वारा निशुल्क तीन गैस सिलेंडर साल में दिए जाने की योजना को शुरू किया गया था। अब मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का भी शुभारंभ किया गया है। वहीं जिन लोगों को योजना के शुभारंभ की अवसर पर नमक वितरित किया गया है वो सरकार का आभार व्यक्त करते हुए योजना की सराहना भी कर रहे हैं

सम्बंधित खबरें