महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया। आज सुबह हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर के बाद से लोगों को गहरा सदमा लगा है।
आचार्य किशोर कुणाल का हुआ निधन
आचार्य किशोर कुणाल का निधन रविवार सुबह निधन हो गया। हमेशा दलितों और पिछड़ों के लिए कार्य करने वाले आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम धामी ने शोक जताया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र के उत्थान हेतु आचार्य किशोर द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।
74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें कि आचार्य किशोर कुणाल पूर्व आईएएस अधिकारी, महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने 74 साल की उम्र में महावीर वत्सला अस्पताल में अंतिम सांस ली। आचार्य किशोर कुणाल ने कई चैरीटेबल ट्रस्ट अस्पतालों की स्थापना की थी। उन्हें समाज सेवा के कारण ही जाना जाता था।
TAGGED