10 वार्डो मे 23.50 किमी0 सड़को कार्य पूर्ण
haldwani tmn
हल्द्वानी के विभिन्न वार्डों में हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है जिसके तहत लगाकर विभिन्न वार्डों में सड़कों को गुणवत्ता के साथ मनाया जा रहा है परियोजना की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्र में सड़क के पुनर्निर्माण के लिए अपने कार्य में जुटी हुई है

इसी क्रम में कल वार्ड 56 में मधुबन विहार में 300 मीटर हॉटमिक्स सड़क का कार्य तथा वार्ड 48 में फ्रेंड्स कॉलोनी 70 मीटर, कौशल कॉलोनी में 120 मीटर तथा वार्ड 34 में राम मन्दिर गली में 85 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया है ।
वर्तमान में विभिन्न टीमों द्वारा वार्ड 34, 35, वार्ड 48, वार्ड 56, वार्ड 40 एवं वार्ड 41 रोड पुनर्निर्माण कार्य गतिमान है ।
वर्तमान में परियोजना में कुल 23.5 km सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य कर दिया गया है ।
वार्डवार सड़क निर्माण विवरण निम्नवत् है:-
वार्ड 38-0.9km
वार्ड 40-0.2km
वॉर्ड 41-2.0km
वार्ड 43-3.1km
वार्ड 34- 5.2km
वार्ड 35- 0.3km
वार्ड 48- 1.2km
वार्ड 54-5.8km
वार्ड 56-4.3km
वार्ड 59-0.5km
———————
कुल:-23.50 किमी
परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना में लगातार कार्यों को अंजाम तक पहुंचा जा रहा है सभी तरह की गुणवत्ता को रखने के बाद ही काम की गति बढ़ाई जा रही है