अल्मोड़ा। जिले के धामस गांव से 32 वर्षीय विवाहिता अपने तीन बच्चों को लेकर घर से चली गई है। बता दे कि विवाहित राधा देवी पत्नी प्रताप सिंह स्थायी निवासी धामस जिला अल्मोड़ा दिनांक 21 जून 2024 को सुबह 7:00 बजे अपने तीन बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामस में टीका लगवाने की बात कहकर घर से चली गई और उसके बाद आज तक वह घर नहीं आई है ऐसे में घर वाले काफी परेशान है और घर वालों द्वारा अपील की गई है कि यदि महिला के बारे में किसी को भी कुछ भी पता चलता है तो वह महिला के पति प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर 8854053625 और 7065178567 पर संपर्क करें। लोगों से महिला के बारे में कुछ भी जानकारी मिलने पर सूचित करने की अपील की जा रही है। महिला अपने तीन बच्चों किरण बिष्ट, दिव्या बिष्ट और पुत्र प्रथम विशिष्ट के साथ घर से लापता है।
सम्बंधित खबरें
गुरुकुल में जन्माष्टमी की धूम, सुदामा और श्री कृष्ण की मित्रता से प्रेरणा लेने की बात
August 24, 2024
रोहित शर्मा की तरह छक्कों की बरसात करती है उत्तराखंड की ये बेटी, ऑस्ट्रेलिया में खेली धुआंधार पारी
August 23, 2024