नशा तस्करों के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सपेरा गैंग के शातिर को दबोचा है. आरोपी के पास से पुलिस ने 60 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में बैठा व्यक्ति भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से गांजा लाकर देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर और हरिद्वार में बेचने के लिए आ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. चेकिंग के दौरान CSI तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास पुलिस ने एक कार को रोका. गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ.
महंगे दामों में गांजा बेचने की फिराक में था तस्कर
गाड़ी में बैठे व्यक्ति की पहचान बबलू पुत्र राजन निवासी मथुरावाला के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गांजा और चरस की सप्लाई कर रहा है. आरोपी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर से जावेद नाम के व्यक्ति के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा और चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और विकासनगर में सप्लाई करता था. आरोपी ने बताया कि वो खासकर बस्ती में रह रहे लोगों को छोटी पुडिया बनाकर महेगें दामो में गांजा और चरसा बेचता है.
कंटेनर से यूपी पहुंचता था गांजा
आरोपी ने बताया जावेद द्वारा बताए गए व्यक्तियों को भी वह उक्त माल को सप्लाई करता है. पूछताछ में पता चला कि जावेद भारी मात्रा में अवैध गांजा बिहार से कन्टेनर के माध्यम से उत्तर प्रदेश में मंगवाता है. इसके बाद कन्टेनर मरेठ, मुज्जफरनगर में खडे होते हैं. जहां पर उन पर रखे गांजा, चरस के बडे-बडे पैकेट पैडलर अपनी गाड़ियों में रखकर उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यो में सप्लाई करते है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी बबलू भी दो-तीन दिन में एक बार अलग-अलग गाड़ियों में गांजा और चरस खरीद कर लाता है. आरोपी देहरादून के सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती ,मथुरा वाला बस्ती, चंद्रभागा बस्ती स्थानों में उक्त गांजा सप्लाई करने वाला था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है