पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागा 16 साल का किशोर, फिर…

ट्रेन में बैठकर राजस्थान से हरिद्वार पहुंचा 12 साल का मासूम, फिर...

परिजनों की डांट से नाराज होकर 16 साल का किशोर घर में बिना किसी को कुछ बताये भाग गया. परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागा 16 साल का किशोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को निवासी कर्णप्रयाग ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 16 साल का नाबालिग बेटा घर से बिना बताए कही चला गया है. सूचना मिलते ही, कर्णप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत गुमशुदा किशोर की तलाश के लिए एक टीम बनाई. टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया और सावन को ग्राम सिरण जाने वाले मार्ग से कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया.

किशोर को किया परिजनों के सुपुद्र

पूछताछ के दौरान, सावन ने बताया कि वह अपने पिता के डांटने के बाद घर से भाग गया था. जब वो घर से निकलत तो गुस्से में था और अपने पिता के क्रोध से बचने के लिए घर से निकल गया था. पुलिस ने नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया है. इसके साथ ही सलाह दी है कि वे बच्चे बच्चे के साथ सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करें और उसके व्यवहार का कारण समझने की कोशिश करें

सम्बंधित खबरें