IMD ने जारी किया चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम का लेटेस्ट अपडेट



उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं मैदानी इलाकों में तेज तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे.

वरुणावत पर्वत से फिर हुआ भूस्खलन
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भारी बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण देर रात एक बार फिर से वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हुआ है. जिस से इलाके के लोगों में दहशत पैदा हो गई है. लोग अपनी जान बचाने के लिए बारिश के बीच घर छोड़कर बाहर भागे. लोगों का कहना है कि भूस्खलन की तेज आवाज सुन वो बिना सोचे घरों से बाहर दौड़ पड़े. इससे पहले 27 अगस्त को वरुणावत पर्वत में भूस्खलन हुआ था

Ad Ad

सम्बंधित खबरें