
उत्तराखंड में इन दिनों राजनीती गर्मायी हुई है. बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी का चौतरफा विरोध हो रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष को गैरसैंण में दिखाए काले झंडे
सदन में जब विपक्ष के विधायकों ने इस मुद्दे पर मंत्री को घेरा तो विस भी कैबिनेट मंत्री का पक्ष लेती नजर आई थी. जिसके बाद ऋतू खंडूरी भी लोगों के निशाने पर आ गई. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी गैरसैंण पहुंची. जहां रास्ते में उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए. इसके साथ ही ऋतू खंडूरी गो बैक के नारे भी लगाए. बता दें इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेट भी लगाए थे. जिस वजह से प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़ पाए