नैनीताल skt. com
यहां नैनीताल की बेतालघाट से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है सोमवार की रात को एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया जिसमें 7 लोग मौके पर मारे गए जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार बेतालघाट के ऊंचा को के नजदीक मेला गांव रोड पर एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया जिसमें 10 नेपाली मजदूर सवार थे जो कि जल जीवन मिशन का कार्य पूरा करने के बाद वापस रामनगर लौट रहे थे जहां से उन्हें अपने घर नेपाल जाना था।
जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन का काम पूरा करने के बाद यह लोग वापस लौट रहे थे कि मल्ला गांव को जाने वाली सड़क में ऊंचा को के पास पिकअप का चालक गाड़ी से नियंत्रण को बैठा इसके बाद रोड सक्रिय होने की वजह से वह गहरी खाई में गिर गया बेतालघाट पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई
जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तथा ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया जिसके बाद घायलों को ऊपर सड़क पर निकालकर उन्हें हायर सेंटर रायपुर किया गया सभी लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं तथा चालक स्थानीय व्यक्ति था जिसने भी दम तोड़ दिया चालक उओडा बास्कोट नैनीताल निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र हरीश राम की भी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में मुख्य रूप से 50 वर्षीय विश्राम 45 वर्षीय धीरज 40 वर्षीय अनंत राम चौधरी 38 वर्षीय विनोद चौधरी 55 वर्षीय उदय राम 45 वर्षीय तिलक तथा 60 वर्षीय गोपाल शामिल है जबकि शांति पर प्रसाद और छोटू चौधरी उर्फ जनक घायल बताए गए हैं