उत्तराखंड: विदेशी महिला से होटल में दुष्‍कर्म! आरोपित निकला कारोबारी..

विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला पुलिस तक पहुंचा है। महिला ने 112 पर सूचना दी थी की देहरादून रोड स्थित एक होटल में दुष्कर्म की घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला से पूछताछ की।

महिला ने बताया कि वह अफगानिस्तान की निवासी है। आरोप लगाया कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपने आप को हींग कारोबारी बताया। उसने बताया कि उसके पास अफगानिस्तान एवं तुर्की देश की नागरिकता है।

दरअसल,रुड़की के गंगनहर कोतवाली पुलिस को डायल 112 नंबर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक होटल में विदेशी महिला से बलात्कार की घटना हो गई है. यह सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सूचना देने वाली महिला से पूछताछ की.

नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोप:पूछताछ के दौरान महिला ने खुद को अफगानिस्तान का निवासी बताया. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि एक शख्स ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. महिला के आरोप के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शख्स को तत्काल हिरासत में ले लिया है.

सम्बंधित खबरें