


पौड़ी जिले के बीरोंखाल में एक दुखद हादसा हुआ है। यहां 14 वर्षीय छात्र आर्यन वर्धन पुत्र जितेंद्र कुमार स्कूल जाते समय बाइक दुर्घटना के बाद पूर्वी नयार नदी में गिरकर डूब गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनका शव 2 किलोमीटर दूर नदी से बरामद हुआ था। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
हादसे की मुख्य बातों के मुताबिक
- हादसे की जगह: बैजरो पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई और आर्यन नयार नदी में गिर गए।
- मौत का कारण: नदी के तेज बहाव और चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
- कार्रवाई: थलीसैण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे की जांच कर रही है.