बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency ) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच अब फिल्म का दूसरा ट्रेलर(Emergency Trailer 2 ) रिलीज हो गया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट कर कहा कि इमरजेंसी सिर्फ एक विवादित नेता की कहानी नहीं है, बल्कि उन विषयों पर भी आधारित है जो आज भी रेलिवेंट है।
फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ जारी (Emergency Trailer 2 )
पहले ट्रेलर के बाद Emergency का मेकर्स ने दूसरा ट्रेलर जारी दिया है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर काफी ज्यादा इंटेंसिटी के साथ दिखाया गया है। इस ट्रेलर में इमरजेंसी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की घोषणा जिसमें वो कहती है “इंदिरा इज इंडिया” को भी दर्शाया गया है।
कंगना रनौत ने बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी जर्नी के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. ये कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, ये उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं. इससे ये जर्नी कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है।”
आगे उन्होंने कहा कि, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली ये फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने करीबियों के साथ फिल्म को देखने का सही समय है।”
फिल्म कब होगी रिलीज? (Emergency Release Date)
बता दें कि इस फिल्म को 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस के साथ-साथ फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में भी नजर आएंगी। इसमें अभिनेत्री के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत सतीश कौशिक भी अभिनय करते नजर आएंगे