केदारनाथ धाम के लिए जाने वाले पैदल रास्ते को काफी नुकसान 31 जुलाई को हुई बारिश से हुआ था। केदार घाटी में आपदा जैसी स्थिति से काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल अब चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के दौरान केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं से कम गुलजार होगा। लेकिन सीएम के निर्देशों के बाद अब पैदल मार्ग ठीक कर लिया गया है।
केदारनाथ धाम में रोजाना पहुंच रहे 12000 श्रद्धालु
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते को तैयार कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री और रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिस तरीके से सभी एजेंसियों और विभागों के द्वारा काम किया गया वो सरहानीय है।
मौसम साफ होने पर ही करें यात्रा
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जिस तरह से केदार बाबा में श्रद्धालु आस्था दिखा रहे हैं उसे साफ होता है कि यात्रा पूरी तरीके से अब केदारनाथ में पटरी पर लौट रही है। लेकिन वो फिर भी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि मौसम को देखते हुए यात्रा पर निकले।
दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार
दूसरे चरण की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। अब केदारनाथ धाम में हर रोज लगभग 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को केदारनाथ धाम में कुल 11242 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बता दें कि धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं