श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे मिलेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

अब घर बैठे मिलेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद भक्तों को घर बैठे ही मिलेगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने डाक विभाग के साथ करार करते हुए यह नई सुविधा शुरू कर दी है।

अब घर बैठे मिलेगा बदरी-केदारनाथ धाम का प्रसाद

BKTC की इस पहल के तहत अब बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद भक्तों तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। खास बात यह है कि यह सेवा सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दुनिया के करीब 140 देशों तक भी प्रसाद भेजा जाएगा।

24 से 72 घंटे में भक्तों तक पहुंचेगा प्रसाद

श्रद्धालुओं को डाक विभाग के माध्यम से 24 से 72 घंटे में घर प्रसाद मिल सकेगा। मंदिर समिति की इस पहल से उन लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, जो किसी कारण से यात्रा पर नहीं आ पाते। डाक विभाग के साथ हुए MOU के तहत प्रसाद को सुरक्षित पैकिंग के साथ भेजा जाएगा, ताकि यह भक्तों तक पूरी पवित्रता और ताजगी के साथ पहुंचे।

सम्बंधित खबरें