हल्द्वानी- खिलाड़ियों का परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन

Ad

हल्द्वानी। हल्द्वानी के प्रतिभाशाली छात्रों ने खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन छात्रों ने स्टेट और नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल और पढ़ाई के बीच सामंजस्य बनाकर बेहतर परिणाम दिया है। इन छात्रों ने साल भर खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर परिणाम देने के दबाव के साथ-साथ पढ़ाई की चुनौतियों को भी पार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। 2024 में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनकी टीम को कांस्य पदक मिला। साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने को हर दिन अभ्यास करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा रहा। इन सबके बीच बेहतर टाइम मैनेजमेंट की मदद से 12वीं की बोर्ड परीक्षा उन्होंने 73 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली है। डीपीएस स्कूल से 71.6 प्रतिशत से 10वीं की परीक्षा पास करने वाले शिवम धपोला बेहतरीन तैराक हैं। हल्द्वानी में हुए नेशनल गेम्स में उन्हें 5वीं स्थान मिला। साल भर तैराकी प्रतियोगिता के लिए विभिन्न राज्यों में जाने के बाद भी उन्होंने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्पोर्ट्स छात्रावास के युग रौतेला एक ओर जहां बेहतरीन राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं, वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाकर पढ़ाई में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। वहीं दीक्षांत स्कूल के वैभव पांडे राष्ट्रीय स्तर की चेस खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। 12वीं के जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उन्हें 82 प्रतिशत अंक मिले।

श्री गुरु तेगबहादुर स्कूल के लोकेश आर्या बास्केटबॉल के खिलाड़ी हैं।

खेल के मैदान के साथ बोर्ड परीक्षा में भी किया बेहतर प्रदर्शन

खेल में बेहतर परिणाम के दबाव के साथ पढ़ाई की चुनौती को भी किया पार

गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी ने कहा कि खिलाड़ी खेल में भी उत्कृष्ट उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं वही परीक्षाओं में भी उनके द्वारा काफी अच्छे अंक ले जा रहे हैं इसका मतलब यह हुआ कि यह बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी है उन्होंने कहा कि आर्ट साइड मैं बच्चों को स्कूल की ओर से भी अंक मिलते हैं जिससे उनका प्रतिशत अधिक बन जाता है अधिकतर वह बच्चे ज्यादा सफल रहते हैं वह 70 से 90% के बीच में अंक लाते हैं

कालाढूंगी के दीपक ताइवान में दिखाएंगे जलवा

कालाढूंगी। कालाढूंगी निवासी युवा खिलाड़ी दीपक नेगी ताइवान में होने वाले वर्ल्ड मास्टर गेम्स में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। ये गेम्स आगामी 17 से 30 मई तक ताइवान में आयोजित होने हैं। जिसमें 150 से ज्यादा देशों के करीब 20 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कोच राजेंद्र नेगी ने बताया कि इन खेलों में दीपक नेगी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सम्बंधित खबरें