


हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशील तिवारी में पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित एसटीएच व राजकीय मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मचारियों का कार्यबिष्कार जारी है। जिसके चलते मरीजों को परर्शनी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं बुधवार को उपनल कर्मचारियों का सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कार्यबहिष्कार जारी रहा। कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के चलते एसटीएच इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन को पर्ची बनाने व बिलिंग के लिए नियमित नर्सिंग स्टाफ को तैनात करना पड़ा।
इधर, मामले में प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।