भारी बारिश का कहर: पांच जिलों में कल स्कूल-कॉलेज बंद, अलर्ट जारी

Ad Ad

भारी बारिश की आशंका के बीच कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद 

देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से बरसते कहर ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 13 अगस्त 2025 के लिए पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों, नालों और गदेरों में तेज जल प्रवाह और जलस्तर बढ़ने का खतरा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। 

यह आदेश पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिलों में लागू होगा, जबकि उत्तरकाशी के हर्षिल, बन्द्राणी और संकुलो जैसे प्रभावित क्षेत्रों में भी स्कूल बंद रहेंगे। पौड़ी, चम्पावत, बागेश्वर और टिहरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी में ऑरेंज अलर्ट लागू है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों और प्रबंधकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर कार्रवाई होगी। कई इलाकों में पहले से ही सड़कों पर मलबा आने और भूस्खलन से यातायात बाधित है, जबकि राहत-बचाव दल संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं। मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदियों-गदेरों के किनारे न जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके

सम्बंधित खबरें