टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल में किसकी फंसी सीट, विधानसभावार आंकड़ों से समझे

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। इस बार पिछले बार के मुकाबले प्रदेश में मतदान प्रतिशत कम है। टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल सीट के मतदान प्रतिशात की बात करें तो गढ़वाल लोकसभा सीट पर करीब 50.84 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 52.57 फीसदी और हरिद्वार सीट पर करीब 62.36 फीसदी मतदान हुआ है।

टिहरी सीट पर विधानसभावार आंकड़े
टिहरी सीट पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इस बार करीब 52.57 फीसदी मतदान हुआ है। अभी तक अंतिम आंकड़ें आना बाकी है। पिछले लोकसभा चुनावों में 58.87 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले बार के मुकाबले इस सीट पर कम मतदान हुआ है।

चकराता 51.50
कैंट 50.23
धनोल्टी 45.26
गंगोत्री 54.00
घनसाली 41.50
मसूरी 53.00
प्रताप नगर 41.65
पुरोला 57.50
रायपुर 54.01
राजपुर रोड 49.38
सहसपुर 62.12
टिहरी 44.16
विकास नगर 64.70
यमुनोत्री 52.72
गढ़वाल लोकसभा सीट पर हुआ करीब 50.84 फीसदी मतदान
गढ़वाल लोकसभा सीट की बात करें तो इस बार करीब 50.84 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि पिछले लोकसभा चुनावों में यहां पर 55.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार पौड़ी में भी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत घटा है।

बद्रीनाथ 55.63
चौबाटाखाल 40.62
देवप्रयाग 41.78
कर्णप्रयाग 52.37
केदारनाथ 56.70
कोटद्वार 58.50
लैंसडाउन 40.10
नरेंद्र नगर 48.00
पौड़ी 46.65
रामनगर 61.60
रुद्रप्रयाग 53.02
श्रीनगर 53.01
थराली 50.89
यमकेश्वर 43.20
हरिद्वार लोकसभा सीट पर 62.36 फीसदी हुई वोटिंग
हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो इस बार 62.36 फीसदी वोटिंग हुई है और इसी के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव नें हरिद्वार लोकसभा सीट पर 69.18 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार इस सीट पर भी कम मतदान हुआ है।

भगवानपुर 69.58
रानीपुर 60.00
धर्मपुर 51.80
डोईवाला 57.45
हरिद्वार 54.84
हरिद्वार ग्रामीण 73.21
झबरेड़ा 67.00
ज्वालापुर 69.50
खानपुर 68.45
लक्सर 72.00
मंगलोर 63.20
पिरान क्लीयर 70.01
ऋषिकेश 51.80
रुड़की 59.40

Ad Ad

सम्बंधित खबरें