उत्तराखंड में UCC का रास्ता साफ, विधानसभा से पास हुआ बिल, राज्यपाल की मुहर लगते ही होगा लागू

विधानसभा के पटल से ऐतिहासिक यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पारित हो गया है। बता दें सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल में बिल रखा था। व्यापक चर्चा के बाद बुधवार को बिल विधानसभा में सर्वसम्मति के साथ पारित कर दिया गया है।

विपक्षी विधायकों की ओर से बिल को प्रवर समिति के अधीन करने की बात की कही गई। लेकिन बहुमत के बिल को विधानसभा से पारित कर दी या गया। मंगलवार को यूसीसी बिल को पटल में रखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने दो घंटों के सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। ताकि विपक्ष के विधायक बिल का अध्ययन कर सके।

विधानसभा में पास हुआ UCC बिल
लेकिन विपक्ष के विधायकों ने दो घंटो की अवधि को कम बताया था। जिसके चलते बिल पर चर्चा के लिए एक दिन का समय और दिया गया। बुधवार को यूसीसी पर व्यापक चर्चा के बाद बिल को पारित कर दिया गया है। माना जा रहा है जल्द ही यूसीसी को उत्तराखंड में कानून बनाकर लागू कर दिया जाएगा।

राज्यपाल की मुहर लगने के बाद लागू होगा UCC
बता दें बिल को अब अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। जैसे ही राज्यपाल इस बिल को अपनी मंजूरी देंगे उसके बाद इसका गजट नोटिफिकेशन हो जाएगा और उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि ये काम अगले दो हफ्तों के भीतर ही हो जाएगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें