मसूरी में जमकर बरसे मेघ, सही साबित हुआ IMD का पूर्वानुमान, इन जिलों के लिए किया है अलर्ट जारी



मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है. मौसम विभाग ने देहरादून सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था. मंगलवार शाम होते होते मसूरी में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद पहाड़ों की रानी में कोहरे की धुंध छाने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ.


बता दें आज सुबह से ही देहरादून में सुबह ही शुरुआत चटख धुप के साथ हुई. लेकिन शाम होते ही मसूरी में जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बारिश के बाद कोहरे की धुंध छाने से तापमान में गिरावट आ गई.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया है बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें