Vice President Election : BJP से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा, जानिए कौन हैं ये?

Ad Ad

PM-Modi-and-CP-Radhakrishnan

Vice-President Election News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। महाराष्ट के राज्यपाल और तमिलनाडु के वरिष्ट नेता सीपी राधाकृष्णन(CP Radhkrishnan) को उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेट किया गया है। बताते चलें कि राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। तो वहीं कोयंबटूर से वो दो बार सांसद भी रह चुके हैं।

Vice President Election : BJP से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते दिन शाम को ये घोषणा की। उन्होंने कहा, “राधाकृष्णन के पास 40 साल का राजनीतिक अनुभव है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।” बताते चलें कि ये एलान एक्स राष्टपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कई हफ्तों बाद आया है। नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है। इसके नामांकन की आखिरी तारीख 22 अगस्त है।

NDA से राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हम विपक्ष से भी बात करेंगे ताकि उनका समर्थन मिले और उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध हो सके. हम पहले भी विपक्ष के संपर्क में थे, और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने उनसे बात की है. अब भी हम संपर्क में रहेंगे. एनडीए के सभी सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है. सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हैं।

सम्बंधित खबरें