देश में आ रहे लगातार भूकंप को देखते हुए (CBRI) केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की में राष्ट्रीय भूकंप इजीनियरिंग परीक्षण सुविधा (एनईईटीएफ) की स्थापना की गई है। जो भारत में अपनी तरह की एक अनूठी और अत्याधुनिक पहल है। आज सीबीआरआई में प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया।
सीबीआरआई में प्रयोगशाला का शुभारंभ
मंगलवार को केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की में प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। बता दें कि सीबीआरआई रुड़की द्वारा ऐसी तकनीक प्रयोग में लाई गई है जिससे भूकंप आने पर मकान पर कुछ असर नहीं पड़ेगा। आवास और शहरी मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने राष्ट्रीय भूकंप इंजीनियरिंग परीक्षण सुविधा और थ्रीडी प्रिंटेड कंक्रीट बिल्डिंग सुविधा प्रयोगशाला का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
भूकम्पीय परीक्षण में सहायक होगी प्रयोगशाला
सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने कहा कि ये प्रयोगशाला भूकम्पीय परीक्षण में सहायक होगी। सचिव श्रीनिवास ने बताया कि ये न भारत में अनोखी और अत्याधुनिक परीक्षण सुविधा है। विदेशों में तो इस तकनीकी पर बिल्डिंग का परीक्षण किया जाता है। उन्होंने बताया कि चार मंजिला भवन की ऊंचाई तक के परीक्षण किया जा सकता है।
इस प्रकार 3D प्रिंटर का उपयोग करके पूर्ण पैमाने पर इमारतों की प्रिंटिंग में किया जाएगा। इसके साथ ही आम आदमी के लिए किफायती लागत पर सुरक्षा, जलवायु लचीली विशेषताओं वाली तकनीक लाने का प्रयास किया जाएगा