लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आ चुके हैं। जिसके लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। देशभर में हलचल मची हुई है। ऐसे में कुछ सीटों के रिजल्ट सामने आ रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर यूसुफ पठान(Yousuf Pathan) ने इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि क्रिकेटर के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी मैदान में थे। ऐसे में वो अधीर रंजन को हराकर बहरामपुर सीट से सांसद बन गए है।
प्लेयर यूसुफ पठान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे थे। उनके सामने कांग्रेस के अधीर रंजन एक कड़ी चुनौती थी। ऐसे में यूसुफ ने उन्हें हराकर बड़ी जीत दर्ज की हैं। बता दें कि यूसुफ पहली बार चुनाव में खड़े हुए। उनको 458831 वोट्स मिले। तो वहीं उनके विरोधी अधीर रंजन को 389729 वोट्स मिले हैं।
इतने वोटों जीते Yousuf Pathan
बता दें कि यूसुफ ने अधीर रंजन को 69102 वोटों के अंतर से हराया है। पहली बार नहीं है जब एक क्रिकेटर सांसद बना हो । इससे पहले भी कई प्लेयर्स चुनाव जीत चुके हैं। जिसमें गौतम गंभीर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, चेतन चौहान आदि शामिल हैं।