लाडले को बचाने का माँ का प्रयास विफल,लाडले के खिलाफ मुकदमा दर्ज



पुलिस जांच में आरोपी ने खुद थाने जाने के बजाय मां को बनाया ढाल

हलद्वानी skt. com
थाना मुखानी में विशाल रौतेला और लीला देवी द्वारा अलग–अलग प्रार्थना दिए गए। जिनकी जांच करने पर पाया गया कि दिनांक 9 दिसंबर 2025 को प्रियांशु और उसका मित्र सुमित द्वारा मुखानी क्षेत्र में स्थित सुरभि मेगामार्ट में आकर विशाल रौतेला (जो मेगामार्ट में कार्यरत है) को मार्ट से बाहर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना की गई।

जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाना मुखानी में बुलाया गया परन्तु प्रियांशु नहीं आया जिसके एवज में उसकी माता श्रीमती लीला देवी ने थाने में आकर झूठा प्रार्थना पत्र दिया गया और आरोप विशाल रौतेला के विरुद्ध लगाए गए।

सभी तथ्यों की जांच करने पर पाया गया कि प्रियांशु और सुमित द्वारा पहले विशाल रौतेला के साथ मारपीट की गई। विशाल रौतेला की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर अभियोग दर्ज किया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें