प्रदेश में आग की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आग की घटनाओं को काबू में करने के लिए अब वन विभाग के मुखिया ने रणनीति बदल दी है। पीसीसीएफ (हाफ) धनंजय मोहन ने आग को काबू में करने के लिए वन विभाग के फील्ड के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय की है।
आग की घटनाओं में वृद्धि ना हो और इन घटनाओं पर काबू पाया जा सके इसलिए पीसीसीएफ (हाफ) धनंजय मोहन ने हर जिले के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है। बता दें कि मुख्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर जमे सीनियर आईएफएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनवाया गया है। ये नोडल अधिकारी जहां आग की घटनाओं की मानीटरिंग करेंगे तो वहीं इसकी रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी