उत्तराखंड में नहीं थम रहा ‘पहाड़ी-देसी’ विवाद, राज्य आंदोलनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से PM को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड में नहीं थम रहा 'पहाड़ी-देसी' विवाद, राज्य आंदोलनकारियों ने DM को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड में ‘पहाड़ी-देसी’ विवाद थमने का नाम नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष के बाद अब राज्य आंदोलनकारी भी संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में उतर आए हैं. मंगलवार को आंदोलनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है.

उत्तराखंड में नहीं थम रहा ‘पहाड़ी-देसी’ विवाद

बता दें संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान सदन में मंत्री किसी सवाल का जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्ष की ओर से ‘पहाड़ी’ शब्द को इस्तेमाल करते हुए मंत्री पर तंज कैसा गया. जिसके बाद मंत्री का पारा चढ़ गया. आरोप है कि इस दौरान मंत्री ने पहाड़ियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उत्तराखंड में सियासत गरमा गई.

राज्य आंदोलनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से PM को सौंपा ज्ञापन

कैबिनेट मंत्री के विवादित बयान के बाद मंगलवार को देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मंत्री के दिए बयान के अलावा यूसीसी में लिव-इन रिलेशनशिप के प्रावधान और भू-कानून को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है.

सम्बंधित खबरें