नशा तस्करों के खिलाफ चम्पावत पुलिस का अभियान जारी है. एसपी चंपावत अजय गणपति की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. एसपी के निर्देश पर एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में थाना पाटी पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने दो चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
रविवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि 3 जुलाई शनिवार की शाम को एसपी चंपावत के निर्देश पर पुलिस की टीम देवीधुरा में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. इसी दौरान पुलिस को दो लोग आते हुए दिखे. जो चेकिंग होता देख घबरा गए. एसओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जब दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से पुलिस ने 791 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है.
महंगे दामों में बेचने के लिया जा रहे थे हल्द्वानी
एसओ गोस्वामी ने बताया अवैध चरस बरामद होने पर पुलिस ने कुंदन सिंह व दीपक सिंह निवासी पखौटी (देवीधुरा) को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने चरस को महंगे दाम में बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे