Saif Ali Khan Attacked: कार की बजाय ऑटो में अस्पताल गए सैफ अली खान, बड़ा बेटा इब्राहिम था साथ में

Saif Ali Khan Attacked

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमलावरों (Saif Ali Khan Attacked) ने अटैक किया। बुधवार देर रात को अज्ञात शख्स ने अभिनेता के घर में घुसपर चाकू से कई बार वार किया। जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत ही उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

इसी बीच इस घटना से जुड़ी जानकारी लगातार सामने आ रही है। खबरों की माने तो जब देर रात सैफ हमले से घायल हो गए थे तो उन्हें कार की बजाय ऑटोरिक्शा में हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दौरान उनके बड़े बेट इब्राहिम अली खान उनके साथ थे। कहा जा रहा है कि उस वक्त उनका ड्रॉइवर घर पर नहीं था। जिसके चलते उन्हें ऑटो में अस्पताल ले जाया गया।

ऑटो में अस्पताल गए सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked)

शुरुआती जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोग चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। सैफ के साथ हाथापाई के बीच हमलावरों ने अभिनेता पर चाकू से वार किया। उनकी पीठ पर चाकू घोंपा गया। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई। साथ ही हर एंगल से इस केस की जांच कर रही हैं। साथ ही घर के आसपास सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार द्वारा इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा सर्जरी से निकाला

बता दें कि चाकू से अभिनेता की पीठ पर छह बार हमला किया गया। बुधवार देर रात 3:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी रीढ़ की हड्डी से करीब ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा सर्जरी से निकाला गया। हाथ और गर्दन पर भी घाव के निशान है। फिलहाल अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घर में काम करने वाली मेड की भूमिका संदिग्ध

बता दें कि इस केस में मुबई पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में पुलिस ने एक हमलावर की पहचान भी कर ली है। खबरों की माने तो सीढ़ियों से वो अभिनेता के अपार्टमेंट में घुसा था। शुरुआती जांच के मुताबिक घर के अंदर मौजूद शख्स ने ही हमलावर को एंट्री थी। ऐसे में पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। साथ ही घायल हुई हाउसकीपर से भी पुलिस पुछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में सैफ अली के घर में काम करने वाली मेड की भूमिका संदिग्ध है।

सम्बंधित खबरें