Saif Ali Khan ने अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर से की मुलाकात, साथ में खिंचवाई फोटो, दोनों के बीच हुई ये बातचीत

saif ali khan met auto driver who saved his life

सैफ अली खान (Saif Ali Khan Met Auto Driver) अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बीते दिन यानी मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने पैपराजी के पोज देकर उनका अभिवादन किया। इस बीच अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें ऑटो ड्राइवर(Auto Driver) भजन सिंह राणा के साथ वायरल हो रही हैं। ये वहीं ऑटो ड्राइवर है जिन्होंने सैफ को अस्पताल तक पहुंचाया था।

सैफ अली खान ने की ऑटो ड्राइवर से मुलाकात (Saif Ali Khan Met Auto Driver)

सैफ और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा की मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो देखकर साफ है कि ये मंगलवार को डिस्चार्ज होने से पहले की है। सैफ और भजन सिंह राणा की ये तस्वीरें अस्पताल की है।

auto driver

इन तस्वीरों में सैफ सफेद शर्ट, डेनिम जींस और काले चश्मे में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भजन सिंह के कंधे पर हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई। इस दौरान सैफ ने ऑटो ड्राइवर का आभार व्यक्त किया और उनकी मदद की तारीफ की।

auto driver

सैफ और ऑटो ड्राइवर के बीच क्या हुई बात

इस दौरान सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने भी भजन सिंह की प्रशंसा की और उन्हें दूसरों की मदद के लिए प्रेरित किया। सैफ ने ड्राइवर से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘उस दिन का किराया तो भूल गया था, वो जल्द ही दे दूंगा।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘जिंदगी में कभी भी मदद की जरूरत हो तो मुझे जरूर याद करना।’ भजन सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे मास्क लगाकर अस्पताल पहुंचे थे। ताकि कोई उन्हें पहचान ना पाए।”

सैफ पर हुआ था जानलेवा हमला

गौरतलब है कि बुधवार की आधी रात को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने हमला कर दिया था। सैफ पर चोर ने छह बार हमला किया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घटना के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था, इसलिए उन्होंने ऑटो लिया और भजन सिंह राणा ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

भजन सिंह राणा को सम्मानित किया गया

ऑटो ड्राइवर ने इस दौरान सैफ से पैसे लेने से इनकार कर दिया था। उनकी इस सेवा भावना के लिए एक सामाजिक संस्था ने उन्हें 11,000 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया। सैफ और उनके परिवार ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया और उनकी तत्परता की सराहना की।

सम्बंधित खबरें