उत्तराखंड में आज बदल सकता है मौसम, विभाग ने जारी किया बारिश और तूफान का अलर्ट, पढ़ लें अपडेट

उत्तराखंड में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। आलम ये है कि इस साल गर्मियों में देहरादून भी भट्टी बना हुआ है। कुछ दिनों को छोड़कर जून महीने में गर्म हवाएं लगातार झुलसा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज गर्जन के साथ बारिश होने के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।

तेज हवाओं के झोंकों से गिर सकते हैं पेड़
मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश भर में आंधी-तूफ़ान के साथ तेज बारिश के चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 60 से 70 से किमी की रफ़्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा तेज बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें