बदमाशों के हौसले बुलंद, युवती समेत छह लोगों ने अस्पताल में घुसकर की चिकित्सक के साथ मारपीट

हरिद्वार में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बहादराबाद का है। बहादराबाद में स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल में घुसकर चिकित्सक, फार्मासिस्ट और सिक्योरिटी गॉर्ड को पीट दिया।

अस्पताल में घुसकर की चिकित्सक से मारपीट
पीड़ित चिकित्सक ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। चिकित्सक ने बदमाशों पर अस्पताल के चिकित्सकीय उपकरणों को तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के अनुसार बदमाशों में युवती समेत छह युवक शामिल थे।

जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की किस तरह से बदमाश रॉड और अन्य हथियार लेकर अस्पताल में घुस रहे हैं। सीसीटीवी में बदमाश चिकिसक और अस्पताल कर्मियों को बेरहमी से पीटते हुए देखें जा सकते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें