अग्रिनवीरों के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, पढ़ें यहां

अग्रनिपथ योजना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि हम सरकार में आए तो 24 घंटे के भीतर ही इस योजना को रद्द कर देंगे। बता दें कि उन्होनें बीते लोकसभा चुनावों में अपनी रैलियों में भी इस बात का ऐलान किया था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो अग्रिनपथ योजना पूरी तरह से रद्द कर दी जाएगी।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी, देश के सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली अल्पकालिक अग्रनिवीर सैन्य भर्ती।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान
वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में अग्रिनवीरों के लिए पद आरक्षित रहेंगे। सीएम योगी ने कहा था कि सेवानिवृत्त अग्रिनवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल में उनको वेटेज दिया जाएगा। इसके बाद आज यानी शनिवार को अखिलेश यादव ने अग्रिनपथ योजना को ही रद्द करने की वकालत की है। इसके साथ ही उनकी मांग है कि सेनी की पुरानी भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरु की जाए।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें