चाइनीज मांझे से एक बार फिर हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की कट गई गर्दन

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कटी शख्स की गर्दन, तड़प-तड़पकर हुई मौत

हरिद्वार में एक बार फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक की गर्दन कटी

बता दें हरिद्वार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी बाबू अपनी बाइक से रुड़की की तरफ आ रहा था. जैसे ही बाइक कलियर-बाजूहेड़ी मार्ग पर पहुंची युवक की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कट गई.

अस्पताल में चल रहा घायल युवक का इंतजार

हादसे के दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. आनन-फानन में राहगीरों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है युवक की गर्दन और हाथ में चोट आई है. फिलहाल युवक का उपचार जारी है. बता दें ये कोई पहला हादसा नहीं था. इससे पहले भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई थी

सम्बंधित खबरें