India vs Spain Bronze Medal Match: ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत मेंस हॉकी टीम और स्पेन में होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें मैच

भारतीय मेंस हॉकी टीम (India Men’s Hockey Team) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी ने भारतीय टीम को 3-2 से मात दी। ऐसे में एक बार फिर भारत का मेंस हॉकी के फाइनल में जाने का सपना अधूरा रह गया। बता दें कि ओलंपिक में आखिरी बार साल 1980 में भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था।


ऐसे में 44 साल बाद भी ये सपना टूट गया। लेकिन भारत की मेडल की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। भारत को कांस्य पदक जीतने (Indian Hockey Team, Bronze Medal Match) का मौका मिलेगा। जिसके लिए उसकी भिड़ंत स्पेन से होगी। ऐसे में चलिए जानते है कि आप कब और कहां ये मुकाबला देख सकते हैं।

कब है भारतीय मेंस हॉकी मैच (India vs Spain Bronze Medal Match)
भारतीय मेंस हॉकी टीम का कांस्य पदक के लिए स्पेन से मुकाबला होगा। भारत बनाम स्पेन हॉकी टीम मैच गुरुवार यानी आठ अगस्त को खेला जाएगा। शाम 5:30 बजे से ये मैच शुरू हो जाएगा।

ऐसे में इस मैच का लुत्फ आप लाइव स्ट्रीमिंग एप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से आप अपने मोबाईल पर मैच का मजा ले सकते है। तो वहीं टीवी पर आप ये मुकाबला स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकते है। अलग-अलग भाषाओं में आप मैच का लुत्फ उठा सकते हो।

India Men’s Hockey Team को सेमीफाइनल में हार
बता दें कि सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम ने भारतीय मेंस हॉकी टीम को 3-2 से मात दी। बता दें कि भारत की टीम में डिफेंडर अमित रोहिदास नहीं थे। जिसके चलते टीम से काफी गलतियां हुई। इस मैच में भारत के लिए जहां कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने गोल किया। तो वहीं जर्मनी की टीम के लिए क्रिस्टोफर रूर, गोंजालो पेयाट और मार्को मिल्टकाव ने गोल दागा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें