हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी

हरिद्वार में मजार पर चला बुलडोजर

हरिद्वार में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को धवस्त कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने ये चेतावनी भी दी है कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।

हरिद्वार में अवैध मजार पर चला बुलडोजर

हरिद्वार में अवैध रूप से बनाई गई मजार पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक मजार अवैध रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। मजार पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर से मजार को धवस्त कर दिया है। बता दें कि ये कार्रवाई एसडीएम अजय वीर सिंह के नेतृत्व में हुई है

बहादराबाद क्षेत्र में बनाई गई थी अवैध मजार

मिली जानकारी के मुताबिक ये अवैध मजार बहादराबाद के राजपुर गांव में बनाई गई थी। जिस जमीन पर इसे बनाया गया था वो सरकारी जमीन थी। ये जमीन सिंचाई विभाग की थी। सरकारी जमीन पर बड़ी इमारत बनाई गई थी जो कि नियमों का उल्लंघन था। जिला प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम के तहत ये कार्रवाई की गई है।

प्रशासन ने दी ये चेतावनी

जिला प्रशासन ने ये चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले समय में ऐसे अवैध निर्माणों के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेशभर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें