SSB भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर में हुई एसएसबी कांस्टेबल की लिखित भर्ती परीक्षा में एक युवक को फर्जी दस्तावेजों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से कूटरचित दस्तावेज, फोटो सहित फर्जी प्रमाणपत्र मिले हैं। मामले को लेकर एसएसबी के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार श्रीनगर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि सोमवार को सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली की ओर से केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर में जल वाहक की परीक्षा में धोखाधड़ी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ परीक्षा के पीठासीन अधिकारी एवं केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है।

आरोपी के पास से बरामद किए फर्जी दस्तावेज
तहरीर में कहा गया है कि रामबृज (24) पुत्र रामसेवक निवासी मध्य प्रदेश परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लेकर घुसा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रामबृज से मामले को लेकर पूछताछ की है। आरोपी के मोबाइल की जांच की गई जिसमें विभिन्न विभाग एसएसबी, बीएसएफ, आर्मी, सीआईएसएफ एवं अन्य के एडमिट कार्ड और कई किस्म के फोटोग्राफ एवं दस्तावेज पाए गए।

आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार युवक गलत दस्तावेजों के आधार पर अपनी गलत पहचान बताकर अपने गलत दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुआ था। जिसमें किसी गिरोह का होने की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस इस मामले को संगठित अपराध मानकर इसकी जांच कर रही है। जिससे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें