बिग ब्रेकिंग- डीएम समेत यह 3 आईएएस कुर्सी से रहेंगे वंचित

चंपावत जिले के डीएम नवनीत पांडेय समेत कुल 3 आईएएस अब आगामी 28 मार्च तक अपनी कुसी मे नही बैठ पाएंगे।

उनका कार्यभार अन्य अधिकारियों को देखना पड़ेगा। ऐसा इस लिए होगा कि डीएम चंपावत, नवनीत पांडेय, महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान, ओर आईएएस एवम सचिव रवनीत चीमा को आईएएस मे प्रमोशन से पूर्व इन्हें 3 महीने का इंडक्शन कोर्स करना होता है। इसलिए इन तीनो अधिकारियों की 28 मार्च के लिए लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में ट्रेनिंग के लिए कार्यमुकत कर दिया। इनकी जवाबदेही वाली कुसी पर अब कोई अन्य अधिकारी कार्य करेगा।

सम्बंधित खबरें