सोशल मीडिया पर फेमस होने का चढ़ा नशा ,जान की भी परवाह नही

नोएडा के यह रील हो रहा है द्देश भर में वायरल

नोएडा
वीडियो और सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने का नशा आज के युवाओं पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि, उन्हें रिस्क लेने में तो कोई डर नहीं ही लगता है, साथ ही वो शालीनता को भी भूलते जा रहे हैं और खुले आम अश्लील वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है नॉएडा से जहां दो युवतियां स्कूटी के पीछे आमने-सामने बैठ कर यातायात नियमों का तो उल्लंघन किया ही, साथ ही फिल्मी गाने पर अश्लील वीडियो भी बनाया. जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

f11.mp4″][/video]

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे एक-दूसरे की तरफ चेहरा कर के बैठी युवतियां, जिनके चेहरे रंग-बिरंगे गुलाल से रंगे हैं, वे दिन-दहाड़े हिंदी फिल्म के एक गाने “अंग लगा दे रे, मोहे रंग लगा दे रे” गाने पर कामुक और अश्लील वीडियो बना रही हैं. यह वीडियो नोएडा में होली के दिन बनाया गया है. खास बात यह है कि दोनों युवतियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ही बनाया था, जो काफी तेजी से वायरल हो गया

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे एक-दूसरे की तरफ चेहरा कर के बैठी युवतियां, जिनके चेहरे रंग-बिरंगे गुलाल से रंगे हैं, वे दिन-दहाड़े हिंदी फिल्म के एक गाने “अंग लगा दे रे, मोहे रंग लगा दे रे” गाने पर कामुक और अश्लील वीडियो बना रही हैं. यह वीडियो नोएडा में होली के दिन बनाया गया है. खास बात यह है कि दोनों युवतियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ही बनाया था, जो काफी तेजी से वायरल हो गया.

दें कि यह वही गाना है, जिस पर होली से दो-तीन पहले दिल्ली मेट्रो में भी दो युवतियों ने सरे आम ऐसी ही अश्लील और कामुक वीडियो बनाई थी. अब होली के दिन नोएडा में इन दोनों युवतियों ने फिर से उसे तिहराया है. जी हां, तिहाराय इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, स्कूटी पर बनाये गए इस कामुक वीडियो से एक कदम आगे बढ़ते हुए इन दोनों ने ही इसी गाने पर नॉएडा में बीच सड़क पर अश्लीलता की पराकाष्ठा को पार करने वाला वीडियो बनाया है, जिसे भी अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर भी लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.।

ये तो थी अश्लील वीडियो बनाने की बात, जिसका सिलसिला दिल्ली मेट्रो से शुरू हुआ और नोएडा की सड़क पर और फिर स्कूटी के पीछे बैठ कर भी बनाया गया. लेकिन इन रील्स के दीवानों की रील्स बनाने की दीवानगी इस कदर बढ़ गयी है कि वे इसके लिए जान पर भी खतरा मोल लेने के लिए तैयार रहते हैं.फिल्मी गाने पर अश्लील वीडियो में दिख रही काली ड्रेस पहनी युवती ने होली के दिन स्कूटी पर एक और वीडियो बनाया, जो कि चलती स्कूटी पर बाहें फैला कर खड़े रहने के स्टंट का वीडियो है. वह इस बात से बिल्कुल बेफिक्र है कि वह ऐसा करते वक्त गिर भी सकती है.लेकिन जब स्कूटी पर बाहें फैला कर खड़ी युवती कंधे के बल गिरी तो होश ठिकाने लगे

Ad Ad

सम्बंधित खबरें