बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान(Sara Ali Khan) अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती है।सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं। सारा को लेकर कुछ समय से काफी अफवाहें भी उड़ रही है। कहा जा रहा है कि सारा और अर्जुन प्रताप बजवा(Arjun Pratap Bajwa) डेट कर रहे हैं।
कांग्रेस लीडर को डेट कर रहीं एक्ट्रेस? ( Sara Ali Khan Dating Rumours)
सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों की माने तो सारा अली खान अर्जुन प्रताप बजवा को डेट कर रही हैं। दोनों अपने रिलेशन को सीक्रेट रखना चाहते हैं। जिसके चलते वो इस रिश्ते को डिसक्लोज नहीं कर रहे हैं। हालांकि दोनों को एक बार फिर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया है।
बता दें कि आज कल सारा और अर्जुन राजस्थान में हैं। दोनों ने ही सेम होटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं। जिसके बाद एक बार फिर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाए तेज हो गई है। इन फोटोज में सारा राजस्थानी वाइब एन्जॉय कर रही है। तो वहीं अर्जुन ने होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर शेयर की है।
केदारनाथ में भी हुई थी स्पॉट
इससे पहले केदारनाथ की तस्वीरें सारा ने शेयर की थी। तो वहीं कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा ने भी केदारनाथ की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
दोनों की फोटोज में सेम बैकग्राउंड होने की वजह से दोनों के चोरी छिपे डेट करने की अफवाह फैली थी। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी ने भी ऑफिशियली अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया है।