सरकार का बड़ा फैसला, 9 जिले और 3 संभाग को किया खत्म  

Big decision of Rajasthan government, 9 districts and 3 divisions abolished

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट ने बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया है। उन्होनें पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है। भजनलाल शर्मा के फैसले के बाद राज्य में अब पहले की तरह 41 जिले और 7 संभाग ही होंगे।

9 जिलों को भजनलाल शर्मा ने किया खत्म

बता दें कि राजस्थान में 2019 से 2023 के बीच रही पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार के दौरान 17 नए जिले और 3 संभाग बनाए गए थे। इनमें से 9 जिले को भजनलाल शर्मा की सरकार ने खत्म किया है। वहीं तीन संभागों यानी पाली, सीकर और बांसलाड़ा को भी निरस्त कर दिया गया है।

कौन से जिले खत्म होंगे?

अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा।

कौन से जिले बने रहेंगे?

बालोतरा, ब्यावर डीग, डीडवाना- कुचामन, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर

सम्बंधित खबरें