चांदनी सफारी जोन को लेकर ग्रामीणों और विभाग के बीच बड़ी तनातनी, ग्रामीणों ने डीएफओ और वन मंत्री का फूका पुतला

विद्यायक पुत्र जगमोहन द्वारा आंदोलनकारियों को हुडंगड़ी कहने एवम विद्यायक बिष्ट द्वारा वादा खिलाफी से ग्रामीणों में रोष

विधायक पुत्र ने इसे रोजगार के लिए बताया जरूरी

रामनगर the misaile news

चांदनी सफारी जोन को रद्द न किए जाने व प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा गाइड भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने के बयानों से आक्रोशित होकर पुतला दहन किए गए ।

दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में ग्रामीणों ने भारी संख्या में चांदनी जोन रद्द करने की मांग को घेराव धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया था किंतु जोन को रद्द करने की मांग को लेकर जो जन सैलाब प्रभागीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन हेतु पहुंच जब तब ग्रामीण धरना प्रदर्शन घेराव में जम रहे तब तक प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित रहे।।

धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद तुरंत ही कुछ मुट्ठी भर लोग जो कुछ ऐसे खनन कारोबारी जो कि अवैध रूप से खुलेआम खनन कार्य करते हैं जोन के समर्थन में पहुंचे तो प्रभागीय वनाधिकारी भी उनका ज्ञापन लेने व उनसे वार्ता हेतु उपस्थित होकर जोन शीघ्र खोलने की बात सहित गाइड भर्ती प्रक्रिया शुरू करने व सरकार की मंशा के अनुरूप चांदनी जॉन खोलने का बयान जारी किया था ।

जिससे आन्दोलनकारीयो ने नाराज होकर आज सायं प्रभागीय वना धिकारी पी.सी. आर्या व सुबोध उनियाल वन मंत्री उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन रानीखेत रोड पर स्थित वन विभाग के मुख्य प्रवेश का गेट पर पुतले फुकते हुए चांदनी जोन का विरोध कर रहे व प्रभकी वन अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की ।
पुतले फुकते वक्त ग्रामीण जन व चांदनी जोन के विरोध को समर्थन दे रहे अनेक संगठन के लोगों ने पहुंचकर पुतला दहन किया।

पुतला दहन करते समय नवीन सटी ग्राम प्रधान प्रशासक ग्रातम पंचायत क्यारी, मुकेश बिष्ट उर्फ पीयूष बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान गेबुआ, नवीन चंद भट्ट पूर्व ग्राम प्रधान छोई, आनंद सिंह नेगी,दान सिह, मयंक अधिकारी, संजय सती, पंकज विष्ट, धाराबल्लभ सती, मोहित सुयाल, राजू सती, प्रकाश उपाध्याय, संजय सती, सीमित, गोपाल साह, हर्षित उप्रेती,, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी सहित अनेक ग्रामीण व समर्थन देने वाले उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने ऐलान किया कि प्रभागीय वनाधिकारी पंडित गोरी दत्त दानी सरस्वती विद्या मंदिर छोई में दिनांक 28 मार्च 2025 को विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय से जुड़े कार्यक्रम में उनके उपस्थित होने का जमकर विरोध करते हुए उन्हें गो बैक किया जाएगा व पुतला दहन किया जाएगा।

विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा ग्रामीण जनों से वादा खिलाफी किए जाने सहित उनके पुत्र जगमोहन सिंह बिष्ट द्वारा चांदनी जोन का विरोध करने वाली माता बहनों युवाओं बुजुर्गों को हुडदंगी कहकर अपमानित करने का जो वीडियो प्रसारित हो रहा है उसके क्रम में ग्राम कंचनपुर के पास से सरस्वती विद्या मंदिर के पास दाब का पुल तक दाबका नदी पुल तक शव यात्रा निकालकर पुतला दहन करने का कार्यक्रम भी 28 मार्च 2023 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक का कार्यक्रम गया है तय किया गया है,

सफारी जॉन का विरोध कर रहे हैं नवीन चंद भट्ट ने बताया कि तराई पश्चिमी वन विभाग के अंतर्गत वन अपराधों को करने की होड़ मची हुई है प्रभागीय वनाधिकारी अपने विभागीय कर्तव्यों व दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के बजाय अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होकर लूट की खुली छूट देते हुए राजनीतिक दबाव में कार्य करते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं अब जनता जाग चुकी है प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यकाल में हुए तमाम अनियमितताएओ के खुलाशो के लिए भी संघर्ष प्रारंभ किया जा चुका है

वही विधायक पुत्र एवम युवा भाजपा नेता जगमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन के नए पर्यटन क्षेत्रों को विकसित कर रहा है। जिससे लोगो को पर्यटन सुविधा एवं क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार मिलेगा ।

इसलिए सरकार ने चांदनी सफारी जोन शुरू करने का निर्णय लिया है क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने और पर्यटन की सुविधाएं बढ़ाने के लिए चांदनी जोनशुरू करना आवश्यक है जिसके लिए विभाग लगातार अपनी कार्रवाही कर रहा है और गाइड की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर रहा है गाइड की भर्ती से क्षेत्र के ही युवाओं को रोजगार मिलेगा कुछ लोग अपने निजी हितों के चलते इस जून का विरोध कर रहे हैं यह बात विभाग और स्थानीय लोग भी अच्छी तरह जानते हैं

सम्बंधित खबरें