हलद्वानी the milsaile
वार्ड 37 से”भाजपा की पार्षद पद” की “प्रत्याशी श्रीमती विद्या देवी” जी ने क्षेत्र की मात्र शक्ति के साथ वार्ड न 37 में विभिन्न स्थानों पर जनसम्पर्क कर “कमल के फूल” के निशान पर मोहर लगा कर विजयी बनाने का जनसहयोग लिया! उनके साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भाजपा के लिए समर्थन मांगा लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लेते हुए भरपूर समर्थन देने का वादा किया
वार्ड की जनता उनके साथ लगातार उनके साथ घूम रही है तथा उनके पिछले कार्यों के लिए उन्हें शाबाशी देते हुए अन्य कार्यों का प्रस्ताव भी नगर निगम से पास करवाने के लिए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दे रहे है
कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है !
भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पलक ठाकुर,भावना रावत,लता देवी,विनीता खत्री,नेहा देवी,कमला देवी,आशा कोहली,गीता मौर्या,पिंकी शर्मा समेत देवतुल्य कार्यकर्त्ताओ की गरिमामय उपस्थिती रहीं!