![](https://themisail.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-02-15-55-40-15_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-780x470.jpg)
हलद्वानी the misaile news
भले ही विशाल वर्मा की पत्नी अंजली वर्मा चुनाव हार गई हो लेकिन जनता के साथ उनका संघर्ष अब जाकर रंग लाया है उनके द्वारा किए गए संघर्ष की बदौलत रामपुर रोड वार्ड नंबर 19 के लिए 28 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं जिससे नालियों का निर्माण होगा विशाल वर्मा व अंजलि वर्मा के संघर्षों से वार्ड नंबर 19 रामपुर रोड़ पर्वतीय मौहल्ला गली no 11 के लिए 28 लाख का बजट स्वीकृत हुआ।
यह संघर्ष विशाल को19 रामपुर रोड़ क्षेत्र पर्वतीय मौहल्ले कि माताओं, बहनों, बड़े बुजुर्गों, बड़े भाईयों के संघर्ष से मुमकिन हुआ।
विशाल एवम उनकी धर्मपत्नी अंजलि वर्मा के साथ संघर्ष किया हर सुख दुःख मैं निस्वार्थ भाव से मेरे व मेरी धर्मपत्नी अंजलि वर्मा के साथ खड़े रहे
अपनी सड़कों व नालियों के पुनः निर्माण के लिए विशाल वर्मा रामपुर रोड़ क्षेत्र 7.12.2024 को पानी कि टंकी पर भी चढ़ा था
इससे पूर्व 2014 मै भी विशाल वर्मा ने 8 महीने संघर्ष कर 37 लाख का बजट पास कर सड़क व नालियों का निर्माण करवाया था
पिछले 3 वर्षों से रामपुर रोड़ क्षेत्र कि सड़क व नालियों के लिए संघर्ष रहे थे 10 सालों बाद भी सड़क नालियों का निर्माण नहीं हुआ है… समाजसेवी विशाल वर्मा व उनकी धर्मपत्नी अंजलि वर्मा पिछले 3 सालों से संघर्ष कर रहे है.. कि सड़क व नालियों के लिए बजट पास हो जाए.. दुर्भाग्य आज तक सड़क नालियों का निर्माण नहीं हुआ पिछले 3 सालों से हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,2 बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला जी से लेकर 5 बार जिलाधिकारी महोदय वंदना सिंह जी, sdm, नगर आयुक्त, जी इन सभी नेता अधिकारियों को ज्ञापन दिया .. फिर भी कोई सुनवाए नहीं ..5 सालों मैं कोई नेता देखने नहीं आया वार्डवासी किस हाल मै थे .यह हर कोई जानता है