मॉड्यूलर कारोबारी की चालाकी पर क्षेत्रीय लोगो ने फेरा पानी, व्यावसायिक भवन को छुट्टी के दिन आवासीय बनाने की जुगत हुई फेल,प्राधिकरण आया बैकफुट पर दुबारा लगाई सील

हल्द्वानी द मिसाइल न्यूज़

शिवरात्रि की छुट्टी के दिन छडायल के देव गंगा बिहार में व्यावसायिक भवन को आवासीय में बदलने की कोशिश पर क्षेत्रीय लोगों के विरोध के चलते पानी फिर गया।

यहां पर मॉड्यूलर कारोबारी नूर मोहम्मद ने पैसे के बल पर आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण किया जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने पिछले वर्ष प्राधिकरण से की। व्यावसायिक नक्शा होने के चलते प्राधिकरण ने इस भवन को सील कर दिया किसी बीच इस व्यवसायई की कुछ आपत्ती जनक कार्यों की वजह से क्षेत्रीय लोगों ने इसके कार्य स्थल पर हंगामा किया ।

प्राधिकरण शिकायत के बाद इस व्यावसायिक भवन को सील कर दिया किसी भी व्यवसाई द्वारा व्यावसायिक भवन को आवासीय में बदलने के लिए प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दिया जिसकी परमिशन भी प्राधिकरण द्वारा मिल गई।

इसी बीच शिवरात्रि की छुट्टी के दिन व्यवसाय नूर अहमद इस व्यवसाय को आवासीय में बदलने के लिए इसके शूटर को हटाकर यहां पर दीवार लगा रहे थे कि जिसकी भनक क्षेत्रीय लोगों को लग गई उन्होंने कहा कि बिना सजा दिए किसी भी ऐसे व्यवसायिक को आवासीय में नहीं बदला जा सकता है। भारी विरोध की आशंका के चलते विकास प्राधिकरण बैक फुट पर आ गया उन्होंने लगी हुई दीवार को हटाकर फिर दोबारा इस पर शटर लगाकर उसे सील कर दिया ।।

जिसके बाद मामला थम गया। इस संबंध में विरोध करने वाले लोगों ने कहा कि इस व्यक्ति की ऐसी गतिविधियां हैं जो समाज के लिए काफी नुकसानदेह हैं एक दूसरे समुदाय की लड़की के घर में रात को पकड़े जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया था तथा एक किसी अन्य मामले में इसका पुत्र भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया।

इसके द्वारा गैर सामाजिक गतिविधियों लगातार की जा रही है जिस पर इस पर कार्रवाई होनी चाहिए वही व्यावसायिक प्रतिष्ठान को आभासी में बदलने के लिए प्राधिकरण ने नियम के विरुद्ध काम किया है

सम्बंधित खबरें