हलद्वानी the misaile news
हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के वार्ड संख्या 43 छड़ायल से भाजपा प्रत्याशी पंकज चुफाल ने अपने वार्ड की जनता व कार्यकर्ता बधुओं के संग मिलकर आज तीन जगह क्रमशः गैस गोदाम रोड, सैनिक कॉलोनी व हरिपुर नायक में सभाओं का आयोजन कर
बुजुर्गों औऱ स्थानीय लोगों का आशिर्वाद लिया एवं पार्षद प्रत्याशी के रूप में पहली पसंद बने रहने पर वार्ड 43 की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और आने वाली 23 जनवरी को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए अपने विरोधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे सीधेपन का फायदे उठाने की कोशिश ना करें।
आज की सभा में कार्यकताओं सहित क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन देखने को मिला।
सभा में मुख्य रूप से स्थानीय जनता के अलावा शक्तिकेंद्र संयोजक श्रीमती नीमा पाटनी, शोभा चुफाल, बीना कांडपाल, कनिका चुफाल, बीजेपी नेता व मीडिया प्रभारी प्रमोद बिष्ट, कैप्टन मनोहर सिंह बिष्ट, पूरन सिंह चुफाल, कुंदन सिंह निगलतिया, चन्दन रावत, गणेश सिंह जीना, रामदत्त गहतोड़ी, वीरेंद्र सिंह कथायत, सुरेश थूवाल, भुवन बिष्ट, सुरेश बिष्ट, ललिता प्रसाद पांडे, अमन चौधरी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।