हल्द्वानी को आग के गोले में तब्दील करने वाले पेट्रोल पंप आ गए जांच के दायरे में

मलिक के परिचितों के पम्पों पर गड़ी तीखी नजर

हल्द्वानी misaile.com
हल्द्वानी के दंगों में पेट्रोल बंद के सहारे दिल पहले देने वाली घटनाओं के बाद अब पुलिस के हाथ पेट्रोल बनाने वाला बमबाज लग गया। साथ ही जरकिन में 9 लीटर मिलने तथा अन्य लोगो को भी पेट्रोल उपलब्ध कराने के सबूत भी मिले।

इसके बाद अब पुलिस की नजर हल्द्वानी के पेट्रोल पप्पू पर टेढ़ी हो गई है पुलिस ऑन पेट्रोल पंप की कुंडली कंगाल रही है तथा सीसीटीवी फुटेज से 8 तारीख से पहले बोतलों तथा गाड़ियों में पेट्रोल ले जाने वालों का रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है।

सूत्रों के अनुसार अरबाज से पेट्रोल पंप तथा उसके पास इकट्ठे पेट्रोल पंप का रिकॉर्ड कर रही है इसके साथ ही उसने पेट्रोल कहां से तथा किन-किन को पेट्रोल बम बनाने के लिए दिया सारी कुंडली खंगालने के बाद पेट्रोल पम्पों पर कार्रवाई तय है।
पुलिस अब्दुल मलिक के परिचितों के पेट्रोल पंपों के रिकॉर्ड भी गहराई से खंगाल रही है तथा इस घटनाक्रम के दो-चार दिन पहले के वीडियो फुटेज भी देख रही है। तिरुपति बालाजी के निर्देश के बाद पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की धुलाई नहीं बताना चाहती है दंगलों द्वारा चोट खाने के बाद अब पुलिस पूरी तरह से दंगाइयों पर नकेल कसने का मन बना चुकी है जिसके बाद दोषी पाए जाने के बाद कड़ी कार्यवाही होना तय है।

Ad

सम्बंधित खबरें