जल्द शादी करने जा रहे साउथ के एक्टर Prabhas? अभिनेता के करीबी ने दिया हिंट

prabhas to marry soon wedding rumours

साउथ के बेहतरीन एक्टर प्रभास (Prabhas) आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। फिल्मों के अलावा अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने रहते है। मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में प्रभास का नाम भी शामिल है।

अभिनेता के फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते है कि वो किसे डेट कर रहे है और कब उनकी शादी होगी। इसी बीच खबर है कि अभिनेता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने (Prabhas Wedding Rumors) जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उनके करीबी दोस्त ने दी है।

प्रभास जल्द करने जा रहे शादी? (Prabhas Wedding Rumors)

खबरों की माने तो प्रभास की शादी को लेकर हिंट नजर आया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने प्रभास का नाम लिखकर ब्राइड और घर का इमोजी लगाया। इसी के बाद से सुपरस्टार की शादी की चर्चाए तेज होने लगी। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि अभिनेता की शादी की खबरें सुर्खियों में रही हो।

इससे पहले भी अभिनेता की शादी को लेकर कई अफवाहें सामने आ चुकी है। इससे पहले साउथ के एक्टर राम चरण ने प्रभास की दुल्हनिया को लेकर बात की थी। राम चरण ने टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4’ में प्रभास को लेकर एक बात कही थी। उन्होंने बताया था कि शायद प्रभास की वाइफ आंध्र प्रदेश के गणपवरम की रहने वाली है।

प्रभास ने शादी को लेकर कहा था ये

प्रभास की शादी को लेकर उड़ी अफवाहों पर कभी भी अभिनेता ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। हालांकि अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन के टाइम उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बात कही थी।

उन्होंने बताया था कि मैं जल्द शादी नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो अपनी फीमेल फैंस को नाराज नहीं करना चाहते। प्रभास की फिल्मों को लेकर बात करें तो प्रभास आखिरी बार साई-फाई फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। जिसके बाद अब एक्टर द राजा साब में दिखाई देंगे।

सम्बंधित खबरें